रांची व पूर्वी सिंहभूम में मिले छह संक्रमित .

Advertisements

झारखंड:- झारखंड में गुरुवार को भी कोरोना संक्रमित मिलने का क्रम जारी रहा. हालांकि, राजधानी रांची समेत दो जिलों में ही संक्रमित मिले हैं. रांची में चार व पूर्वी सिंहभूम में दो संक्रमित मिले हैं. जाहिर में राज्य के 22 जिलों में गुरुवार को एक भी संक्रमित नहीं मिला है.
गुरुवार को राज्य में 43547 सैंपल की जांच की गई. छह नये संक्रमित मिलने के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 348102 हो गई है. इनमें 342867 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. गुरुवार को राज्य में 14 मरीजों ने कोरोना को मात दी. राज्य में कोरोना से अब मौत नहीं हो रही है. सितंबर माह में एक मात्र मौत धनबाद में हुई है. इधर, राज्य में अब तक 1,22,03,996 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज व 33,07,310 लोगों को दोनों डोज लग चुका है. राज्य में सक्रिय कोरोना मरीजों की कुल संख्या घटकर 102 हो गई है.
राजधानी रांची में सबसे अधिक 67 सक्रिय मरीज हैं. रांची ही एकमात्र जिला है जहां सक्रिय मरीजों की संख्या दस से अधिक है. रांची के बाद धनबाद में आठ सक्रिय मरीज हैं. दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, हजारीबाग, कोडरमा, पाकुड़, पलामू व सिमडेगा में एक भी सक्रिय मरीज नहीं है. अन्य जिलों में भी सक्रिय मरीजों की संख्या पांच या इससे कम है.

Advertisements
See also  आदित्यपुर : संतमत सत्संग का 33वां जिला वार्षिक अधिवेशन 15-16 जनवरी को

You may have missed