सीतारामडेरा थाना प्रभारी ने अवैध शराब कारोबारियों पर पर कसा शिकंजा

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : सीतारामडेरा के थाना प्रभारी भूषण कुमार ने अवैध शराब कारोबारियों और देर रात नशा कर चौक चौराहों पर अड्डेबाजी करनेवालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. सीतारामडेरा में होटलों और लॉज की जांच की जा रही है. इस अभियान से पूरे थाना क्षेत्र में हड़कंप मची हुई है. इस अभियान को सफल बनाने के लिये पीसीआर टैंगो और थाना की पेट्रोलिंग से भी सहयोग लिया जा रहा है. होटलों में प्रवेश करने के बाद सबसे पहले रस्जिस्टर की जांच की जा रही है. इसक बाद बारी-बारी से कमरे की भी तलाशी ली जा रही है. होटल के किसी कमरे में गलत कार्य तो नहीं हो रहा है. इसपर भी नजर रखी जा रही है.

Advertisements
Advertisements

शराब बिक्रेताओं की खैर नहीं

सीतारामडेरा की पुलिस टीम जब गुरुवार की रात उरांव बस्ती और देवनगर पहुंची तब वहां पर दुर्गा नाम का व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा था, लेकिन वह पुलिस को देखते ही भाग गया. इस बीच उसने झोला का शराब पटक दिया और फरार हो गया. पुलिस ने दुर्गा की पहचान कर ली है और उसका पता भी लगा लिया है. सीतारामेरा पुलिस जब छापेमारी करने निकली हुई थी तब देखा कि तिरपाल के नीचे महफिल सजी हुई थी. इसके भीतर कुथ लोग शराब का सेवन कर रहे थे. पहले दिन तो सीतारामडेरा थाना प्रभारी ने सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया, लेकिन इसके बाद किसी को भी नहीं छोड़ा जायगा. इस बीच चखना की दुकानें भी खुली हुई थी, जिसे बंद कराया गया.

Thanks for your Feedback!

You may have missed