चाईबासा जराईकेला में पुलिस-नक्सली के बीच मुठभेड़ में एसआई घायल, हेलीकॉप्टर से ईलाज के लिए भेजा गया रांची



चाईबासा । चाईबासा के जराईकेला राधा पोड़ा जंगल के पास सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच आज सुबह मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में नक्सलियों की ओर से लगाए गए आईईडी को ब्लास्ट कर दिया गया. घटना में सीआरपीएफ 134 बटालियन के एसआई सुबोध कुमार की हालत बिगड़ गई है. उन्हें हेलीकॉप्टर के माध्यम से ईलाज के लिए तत्काल रांची भेजा गया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सुबह 10.25 बजे की है. वरीय पुलिस अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सलियों की ओर से विध्वंसक घटना को अंजाम दिया जा सकता है. इसके बाद सुरक्षा बलों की टीम जराईकेला पहुंची थी.

पुलिस को सूचना मिली थी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया. पिंटू लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, रापा मुंडा आदि अपने दस्ता के सदस्यों के साथ सारंडा के जंगलों में किसी विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए भ्रमणशील है. इसके बाद टीम का गठन कर मौके पर भेजा गया था.
