झारखंड रविदास समाज केंद्रीय समिति के केंद्रीय महासचिव सह भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष श्याम बाबु दास ने

Advertisements
Advertisements

झारखंड:-  झारखंड रविदास समाज केंद्रीय समिति के केंद्रीय महासचिव सह भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष श्याम बाबु दास ने  झारखंड रविदास समाज केंद्रीय समिति के पूर्व केंद्रीय महासचिव सह जुगसलाई विधानसभा भाजपा के पूर्व प्रत्याशी स्व हराधन दास के प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक श्रद्धासुमन अर्पित किया। रविदास समाज को संगठित करने में स्व हराधन दास ने महत्वपूर्ण योगदान दिए थे

Advertisements
Advertisements

उन्होंने समाज को शिक्षित और विकसित करने के लिए बहुत मेहनत किए थे झारखंड से लेकर बंगाल तथा उड़ीसा के सभी दलित और रविदास समाज को एक मंच पर लाने का महत्वपूर्ण कार्य किए थे उन्होंने हमेशा समाज के अंदर कुरीतीयो को खत्म करके अपने हक के लिए लड़ने का प्रेरणा देते थे हराधन दास के निधन पर रविदास समाज के लोग अत्यंत दुखी है वे रविदास समाज के लिए हमेशा प्रेरणा बनकर रहेंगे तथा उनके कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता है।

झारखंड रविदास समाज केंद्रीय समिति द्वारा जल्द ही उनके निवास स्थान बगुन्हातु पर स्व हराधन दास के याद में हराधन दास चौक का नाम रखा जाएगा।साथ ही उनके अधूरे काम झारखंड रविदास केंद्रीय समिति द्वारा किया जाएगा।

See also  मोहन रावत ने रचा इतिहास: टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन के प्रशिक्षक ने किया माउंट एवरेस्ट फतह

You may have missed