लोकगीतों की धुन से गूंज उठा “श्रीनाथ विश्वविद्यालय”
आदित्यपुर / जमशेदपुर :- आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय में “श्रीनाथ श्रावणी संगम – 3” का आयोजन पूरे परंपरागत तरीके से किया गया । “श्रीनाथ श्रावणी संगम – 3 “का “थीम” सावन से जुड़ी चीजें थी । इस अवसर पर विद्यार्थियों के बीच कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुई । जिसमे मिस सावन स्मिता भारती तथा तथा मिस्टर सावन मुकेश कुमार चुने गए । इसके अलावे राखी मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर – सुजाता रानी महतो, द्वितीय स्थान पर- शिल्पी सिंह, तृतीय स्थान पर – अभिषेक कुमार रहे । मेहंदी डिजाइन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर – कुमारी अंजलि उराव, द्वितीय स्थान पर- शाहीरा मोहन्तो, तृतीय स्थान पर – शिवानी महतो रहीं । लोक गीत में प्रथम स्थान पर – पूर्णेन्दु पुष्कर, द्वितीय स्थान पर- विवेक कपूर, तृतीय स्थान पर – विनोद पांडे रहे ।
इस अवसर पर सचिव गुरुदेव महतो ने श्रावणी संगम के बारे में बताते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों में अपनी संस्कृति के प्रति लगाव उत्पन्न होता है साथ ही राखी मेकिंग , मेहंदी डिजाइन जैसी प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में रचनात्मकता बढ़ती है । इस पारंपरिक ” श्रावणी संगम ” में प्रबन्धन के सदस्य, सहायक प्राध्यापक तथा बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे ।