जमशेदपुर मे पहली बार श्रीनाथ विश्वविद्यालय को प्राप्त हुई ‘एसोसिएशन आफ इंडियन यूनिवर्सिटीज’ की सदस्यता

0
Advertisements

आदित्यपुर:- आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय की उपलब्धियों में आज एक नया अध्याय जुड़ गया है श्रीनाथ विश्वविद्यालय को आज 'एसोसिएशन आफ इंडियन यूनिवर्सिटीज' की सदस्यता प्राप्त हुई है। 'एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज' (भारतीय विश्वविद्यालय संघ) भारत में एक मान्यता प्राप्त शीर्ष निकाय है जो देशभर में विश्वविद्यालय और उच्च शिक्षा संस्थानों का प्रतिनिधित्व करता है । यह संघ और विश्वविद्यालयों के बीच सहयोग के लिए एक सेतु का कार्य करता है। 'एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज' की सदस्यता अकादमिक उत्कृष्टता तथा नित नए अनुसंधान के लिए श्रीनाथ विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को स्पष्ट करता है। 'एसोसिएशन आफ इंडियन यूनिवर्सिटीज' में सम्मिलित होने पर श्रीनाथ विश्वविद्यालय को कई प्रकार के लाभ और संसाधनों की प्राप्ति होगी। भारतीय विश्वविद्यालय संघ में सदस्यता प्राप्ति के ऊपर बात करते हुए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री सुखदेव महतो ने कहा कि 'एसोसिएशन आफ इंडियन यूनिवर्सिटीज' की सदस्यता प्राप्त होना श्रीनाथ विश्वविद्यालय के लिए एक मील का पत्थर सिद्ध होगा , यह सदस्यता सहयोग , अनुसंधान और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमें सेमिनार, वर्कशॉप, इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस तथा स्टूडेंटस एवं टीचर्स एक्सचेंज कार्यक्रमों में सहयोग देगा। ज्ञात हो कि श्रीनाथ विश्वविद्यालय 'एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज' की सदस्यता प्राप्त करने के लिए प्रयासरत था और यह सदस्यता जमशेदपुर में पहली बार केवल श्रीनाथ विश्वविद्यालय को ही प्राप्त हुई है।

Advertisements
See also  भाजपा नेता आशीष मिश्रा ने थाना प्रभारी से की शिष्टाचार मुलाकात, नए साल की दी शुभकामनाएं

Thanks for your Feedback!

You may have missed