श्रीमद फाउंडेशन ने बच्चों के बीच आयोजित किया कार्यक्रम , बांटें खाद्य सामग्री

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :- श्रीमद् फाउंडेशन NGO ने खेल खेल में 200 से ज्यादा बच्चों और महिला को जीना सिखा रही है , जहाँ कोरोनाकाल मे लोग घरों मे रहने को मजबूर हो गये है वहाँ श्रीमत फाउंडेशन NGO ने सभी बच्चों को खाद्य सामग्री बाटी और सभी बच्चों और महिलाओ को पुरस्कृत किया ।  टीटागढ़ ग्लासकल मैदान में इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया जिसमें मुख्य तौर पर NGO के अध्यक्ष मीना प्रसाद के अध्यक्षता में रखा गया । इस दौरान सबसे ज्यादा मेडल पाने वाली लड़की उपासना ओझा, अंकिता साहू, महिलाओं में सावित्री चौधरी ने भी मेडल पर कब्जा जमाया, लड़कों में अमित पासवान, हर्षित साव,कार्यक्रम को सफल बनाने का श्रेय NGO के सचिव ऋषिकेश को जाता है । इस कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements
See also  अभिषेक हत्याकांड के तीन दिनों बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पसुडीह थाने पर प्रदर्शन

You may have missed