श्री श्री बजरंगबली अखाड़ा समिति का पुनर्गठन, राधु मुखी बने अध्यक्ष, रितिका संरक्षक

0
Advertisements

आदित्यपुर। श्री श्री बजरंगबली अखाड़ा समिति की महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को धीराजगंज सतबहनी में आयोजित किया गया। बैठक में आगामी रामनवमी पर आयोजन होनेवाली कार्यक्रमों को लेकर चर्चा किया गया। वहीं पुरानी कमिटी को भंग करते हुए नई कमिटी का पुनर्गठन किया गया। जिसमे से सम्मति से राधू मुखी को अध्यक्ष बनाया है। वहीं रितिका मुखी, एनके सिंह, हरेकृष्ण दुबे, शशि अग्रवाल, सूरज भदानी को संरक्षक मंडली में जगह मिली है। जबकि अजय कुमार महतो महासचिव, नंदू मुखी कोषाध्यक्ष बनाया गया है।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : शिव काली मंदिर स्थापना दिवस समारोह का आज अंतिम दिन, हजारों श्रद्धालुओं में बटेंगे महाभोग

Thanks for your Feedback!

You may have missed