श्री परशुराम शक्ति सेना ने किया जीतनराम माझी के बयान की निन्दा.

Advertisements

 जमशेदपुर:- श्री परशुराम शक्ति सेना के केन्द्रीय अध्यक्ष  अभिषेक पाण्डेय ने बिहार के पुर्व मुख्यमंत्री जीतनराम माझी के उस बयान पर आपत्ति व्यक्त किया जिसमें उन्होंने पुजारीयों एवं भगवान श्री सत्यनारायण जी की कथा के बारे में अपमानजनक बातें कही है।माझी जी का उक्त बयान उनके मानसिक दिवालियेपन को प्रदर्शित करता है।ब्राह्मण कभी भी किसी को खुद से नहीं कहता है कि आप अपने घर मुझे बुलवा कर कथा पूजा करवाइए और सत्यनारायण पूजा की बात जीतनराम माझी कर रहे हैं उस सत्यनारायण जी की कथा से सभी वर्गों का कल्याण होता ही है साथ ही साथ गरीब लोगों का रोजगार भी चलता है।चाहे,कलश हो,चाहे लकड़ी हो,पूजन सामग्री,कपड़ा,फल,फूल जो भी वस्तु श्री सत्यनारायण जी की कथा में लगते हैं वे सभी प्रत्यक्ष रूप से व्यापार एवं रोजगार को बढावा देने के लिए ही हैं।

Advertisements
Advertisements

एक सत्यनारायण की कथा मात्र से एक पुजारी के द्वारा समाज में आर्थिक गतिविधियों को सुदृढ़ किया जाता है। यह सभी बात जीतनराम माझी के जैसे व्यक्ति को समझ में नहीं आती है।कोई भी जनप्रतिनिधि जिसे समाज के सभी वर्गों ने वोट देकर जिताया के द्वारा इस प्रकार की समाज को तोड़ने वाली बात करना उनकी घटिया मानसिकता को दर्शाता है।

See also  आदित्यपुर : अब हर तीन महीने में होगी "DISHA" की बैठक,ताकि विकास योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा की जा सके- संजय सेठ

You may have missed