खडांगाझार में शिवनगरी स्थित शिव- हनुमान मंदिर में अखंड सुंदरकांड पाठ कर धूमधाम से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव
Advertisements
जमशेदपुर (संवाददाता ):-श्री हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर शनिवार को खडांगाझार अंतर्गत शिवनगरी के शिव-हनुमान मंदिर में अखंड सुंदरकांड पाठ एवं महाआरती का आयोजन हुआ. स्थानीय महिलाओं की कीर्तन मंडली एवं शिवचर्चा समूह से जुड़े सदस्यों ने सुंदरकांड का सस्वर पाठ किया. यह आयोजन श्री बजरंग आखाडा समिति के तत्वावधान में संपन्न हुआ. पूजा में बतौर यजमान अंकित आनंद एवं पुरोहित निरंजन उपाध्याय उपस्थित रहें. आयोजन में कमिटी के अंकित आनंद, अशोक स्वामी, विवेक प्रसाद, पिंटू यादव, अजय पॉल, रवि रंजन पांडेय, प्रकाश पूरी, सहित अन्य उपस्थित रहें.
Advertisements