जुगसलाई में चली गोली
Advertisements
जमशेदपुर : जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत घोड़ा चौक स्थित एबी पैलेस होटल के पास होटल संचालक टुनटुन सिंह ने स्टेशन रोड निवासी विक्रम सिंह पर गोली चला दी. इस घटना में विक्रम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में ही उसे इलाज के लिए टी एम एच पहुंचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. इधर सूचना पाकर जुगसलाई पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने मौके से दो खोखा भी बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार टुनटुन सिंह ने विक्रम पर दो गोलियां चलाई थी. एक गोली विक्रम सिंह को लगी. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
Advertisements