फलमंडी में शार्ट सर्किट से लगी आग, एक एस्कॉर्पियो सहित लाखों रुपए की संपत्ति जला
बिक्रमगंज(रोहतास) : शहर के डुमरांव रोड स्थित फल मंडी में शुक्रवार की रात बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई । जिसमें काफी मात्रा में फल, दस ठेला, चालीस से अधिक कैरेट, कराकट का शेड जल गया । पास में खड़ी एक एस्कॉर्पियो में भी आग पकड़ लिया है । जिससे उसका एक हिस्सा जल गया । आग की लपटे उठते देख लोग दौड़े तथा आग पर काबू पाने का प्रयास किए । सफलता नहीं मिलने पर अग्निशमन दस्ता को इसकी सूचना दी गई । अग्निशमन दस्ता ने किसी तरह से आग पर काबू पाने में सफल हो गया । इस बीच थाना चौक बिक्रमगंज मोहम्मद जाहिद खान और उनके भाई सबीर खान उर्फ फुसहाली का काफी मात्रा में फल, दस ठेला, चालीस कैरेट जल गया । पास हीं में खड़ी एक एस्कार्पियो में भी आग पकड़ ली । जिससे उसका एक हिस्सा जल गया । एक युवक ने दिलेरी का प्रदर्शन करते हुए धधकती आग के बीच से स्कार्पियो गाड़ी को निकाल लिया । जिससे गाड़ी बच गई, नहीं तो स्कार्पियो पूरी तरह से जल गई । इस घटना में आठ लाख रुपए से अधिक की क्षति बताई जा रही है । पीड़ित दुकानदार ने बताया कि इस संबंध में सीओ और थानाध्यक्ष बिक्रमगंज को सूचना दी गई है ।