मतदाता जागरूकता आधारित फिल्म की शूटिंग की शुरु
जमशेदपुर : बो एंड एरो पिक्चर्स के बैनर तले. शॉर्ट फिल्म मैं भी वोटर की शूटिंग सोनारी में पूरी की गई. फिल्म एक गरीब लेकिन समझदार रिक्शा वाले के जीवनी के इर्द-गिर्द घूमती है । जो जीवन की अनेकों कठिनाइयों के बावजूद अपना वोट देना नहीं भूलता, फिल्म में अभिनेता शेखर झा, गौतम शंकर,अष्टमी रॉय, पुष्पिंदर, सुशांत कुमार मास्टर भूमित,सुरु सरदार, अमन आशीष,प्रेम, रोनी ने विभिन्न किरदारों में अपनी भूमिका निभाई है। फिल्म के डायरेक्टर डी. तारकेश्वर राव ने बताया. कि यह फिल्म समाज को एक संदेश देने के उद्देश्य से बनाया जा रहा है। जिसे आगामी राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के लिए बनाया जा रहा है। कैमरामैन संजय एवं रूपसज्जा नीरज राजपूत. गुरप्रीत सिंह,सुमन, हीरा ने अपना योगदान दिया।