शूटर अनुज कन्नौजिया के भाई मनोज का भी हुआ था एनकाउंटर, उसके बाद ही अनुज ने अपराध जगत में रखा था कदम…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक डेस्क/जमशेदपुर : कुख्यात मुख्तार अंसारी का श़ॉर्प शूटर अनुज कनौजिया के भाई मनोज कन्नौजिया की भी मौत पुलिस की एनकाउंटर में ही 2006 में हुई थी. इसके बाद ही अनुज ने अपराध जगत में कदम रखा था. उसने सबसे पहले शरद सिंह को गोलियों से भूना था और फरार हो गया. तब से वह फरार ही चल रहा है. उसपर हत्या, रंगदारी समेत कई मामला थाने में दर्ज हैं. अनुज की बात करें तो वह अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था.

Advertisements

अनुज कन्नौजिया मूलरूप से उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के बहलोलपुर गांव का रहने वाला था. उसने शहर के गोविंदपुर स्थित भूमिहार मेंशन में डेरा डाले था. यहीं पर वह छिपकर रहता था. इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश एटीएस को लग गई थी. इसके बाद से ही उसकी टोह ली जा रही थी. पूरे मामले में अब भूमिहार मेंशन पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. पुलिस ने जब इसके बारे में जानना चाहा तब लोगों ने बताया कि इसे सरकारी की अवैध जमीन पर बनाया गया है. यहां पर पहले से ही अड्डेबाजी होती रही है. लोग इस भूमिहार मेंशन से पहले से ही परेशान थे.

भूमिहार मेंशन में अनुज कन्नौजिया रह रहा था क्या इसकी जानकारी गोविंदपुर पुलिस को पहले से नहीं थी. इसके पहले तो वह परसुडीह के बारीगोड़ा में ही डेरा डाले हुए था. क्या इसकी जानकारी भी परसुडीह पुलिस को नहीं थी. अब इस बात की भी चर्चा होने लगी है कि हो सकता है पुलिस को सबकुछ जानकारी थी, लेकिन बाहर से जब एटीएस की टीम पहुंची तब छापेमारी करनी पड़ी. पुलिस ने घटनास्ळ से बम के अलावा, 9 एमएम की ब्राउनिंग सर्विस पिस्टल और 32 बोर की एक पिस्टल भी बरामद की है. इस बीच पुलिस ने अनुज के एक साथी को भी गिरफ्तार किया है. उससे अभी पूछताछ की जा रही है.

See also  आदित्यपुर थाने से भाग गया चोर, देखती रही पुलिस...

पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि अनुड भूमिहार मेंशन के गार्ड रूम में रह रहा था. इस कमरे में टीवी भी लगा हुआ था. गार्ड रूम के बाहर ही अनुज को ढेर किया गया था. वहां पर ब्लड के निशान भी देखे गए हैं. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने भूमिहार मेंशन को ही सील कर दिया है. अब आगे मामले की जांच फॉरेंसिक टीम करेगी.

Thanks for your Feedback!

You may have missed