हरिओम नगर हरेंद्रेश्वेर शिव मंदिर में धूम धाम से निकली शिवबारात
Advertisements
आदित्यपुर (अभय कुमार मिश्रा ):-महाशिवरात्रि के अवसर पर हरिओम नगर हरेंद्रेश्वेर शिव मंदिर में आज धूम धाम से शिवबारात निकाली गई। रात्रि में शिव पार्वती विवाह वैदिक अनुष्ठान के साथ संपन्न होगा। बारात में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। मंदिर प्रबंधन समिति के द्वारा कल भजन संध्या का आयोजन किया गया है। साथ ही हजारों श्रद्धालुओं के बीच कल भोग वितरण किया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष हरेंद्र तिवारी, अम्बुज कुमार,रजनीश गुप्ता दीपकसिंह, मनोज कुमार, विनोद सिंह एच एन सिंह अरविंद सिंह आदि सक्रिय रूप से लगे हुए हैं।
Advertisements