नई कहानी के साथ थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार शाहरुख खान की मोस्ट आवेटेट फिल्म ‘जवान’

0
Advertisements

Jawaan:  शाहरुख खान की मोस्ट आवेटेड फिल्म ‘जवान थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है. रिलीज से पहले का माहौल बता रहा है कि इस फिल्म से शाहरुख एक बार फिर थिएटर्स में धमाका करने वाले हैं. पठान’ से शाहरुख खान ने थिएटर्स में जो माहौल जमाया वो अद्भुत से कम नहीं था. हिंदी सिनेमा के फैन्स ने भीड़ भरे थिएटर्स में लंबे समय बाद वो फील महसूस किया, जब हीरो की एंट्री से, उसके डायलॉग्स से हवा में बिजलियां दौड़ने लगती हैं. अब शाहरुख की अगली फिल्म ‘जवान’ थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है. शाहरुख इस फिल्म में एक बिल्कुल अलग अवतार में नजर आ रहे हैं. उनका एक्शन, लुक्स, डायलॉगबाजी सबकुछ अलग लेवल पर लग नजर आ रहा है. जनता में फिल्म को लेकर जैसी एक्साइटमेंट है, उसकी तापमान बता रहा है कि ‘जवान’ का क्रेज, ‘पठान’ से भी अगले लेवल पर है.

Advertisements

वहीं  ‘गदर 2’ ने भी जनता को एक शानदार एक्सपीरियंस दिया है. तारा सिंह के रोल में सनी देओल का लौटना एक हीरो की घर वापसी जैसा है. जनता ने ‘गदर 2’ को ऐसा प्यार दिया कि इसकी कमाई सिर्फ 24 दिनों में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई. फिल्मों की कमाई तो सिनेमा को आगे बढ़ने के लिए सबसे जरूरी पोषण है ही. लेकिन उससे भी ज्यादा मजेदार चीज है ये माहौल, ये एक्सपीरियंस जो हिंदी सिनेमा के दर्शक इस साल फील कर रहे हैं.

Thanks for your Feedback!

You may have missed