वर्चस्व को लेकर शाहरुख ने अजीत पर चलाई थी गोली

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :- बर्मामाइंस पुलिस ने बीते दिनों ही अमीत सिंह की हत्या का खुलासा किया था. इसी के साथ ही पुलिस ने गुरुवार को भी डनलप मैदान के पास अजीत गुप्ता पर हुए फायरिंग का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में नामजद आरोपी मो. शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है. मो. शाहरुख ने पुलिस के समक्ष अजीत पर फायरिंग करने का राज खोला है. शाहरुख ने पुलिस को बताया कि बसंत उपाध्याय के लीडरशीप में वह और बॉबी पाल के अलावा मो अफजल और राज मजुमदार के साथ मिलकर एक गैंग बनाकर क्षेत्र में अपना वर्चस्व बनाना चाहता था. वर्चस्व बनाकर वह माल गोदाम से रंगदारी वसूल कर सकता था. पर माल गोदाम में लेबर सप्लाई करने वाले अजीत और मनोज गुप्ता उस पर भारी पड़ रहे थे. इसी को लेकर उसने मनोज और अजीत को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. घटना की रात उसने अजीत को फोन कर बुलाया था. अजीत के आते ही उसने फायरिंग की पर गोली अजीत को नहीं लगी. उसने दूसरा फायर किया पर पिस्टल लॉक हो गई जिसके बाद वह वहां से फरार हो गया. हालांकि. पुलिस को घटना में प्रयुक्त हथियार नहीं मिला है. थाना प्रभारी राजू ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस हथियार भी बरामद कर लेगी. उन्होंने बताया कि शाहरुख कई मामलों में जेल जा चुका है.

Advertisements
Advertisements
See also  चक्रधरपुर की युवती की हत्या में कोर्ट ने पति को दोषी करार दिया

Thanks for your Feedback!