मुरादाबाद में सम्मानित हुए शाहबाद के लाल राष्ट्रीय कवि प्रेमसागर पाण्डेय
मुरादाबाद (संवाददाता):–मुरादाबाद में सम्मानित हुए शाहबाद के लाल राष्ट्रीय कवि प्रेमसागर पाण्डेय।बता दे कि मुरादाबाद के ख्यातिलब्ध एमआइटी शिक्षण संस्था के सभागार में “लब्ज दिल से” के नाम से आयोजित कवि सम्मेलन में भोजपुर के बेटे राष्ट्रीय कवि प्रेमसागर पाण्डेय को उनके द्वारा साहित्य के लिए समर्पित मनोवृत्ति को देखते हुए एक बेहतर कवि,लेखक के रुप में सम्मानित किया गया।कवि जी का सम्मान एमआइटी के चेयरमैन सुधीर गुप्ता जी, एडीआरएम निर्भय नारायण सिंह जी एवं एसपी अशोक कुमार सिंह जी के हाथों हुआ।इस कवि सम्मेलन की अध्यक्षता जाहिर राही जी तथा मंच का संचालन प्रवीण राही जी ने किया।इस कवि सम्मेलन का उदेश्य साहित्य को बढ़ावा देकर,मानवता और सामाजिक जीवन को उत्कृष्ट महता देना था।राष्ट्रीय कवि प्रेमसागर पाण्डेय जी के बारे में बता दे कि कवि जी का जन्म भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड के भीमपट्टी गाँव में हुआ।पिताजी श्री भरत पाण्डेय पेशे से शिक्षक एवं किसान हैं।माताजी गृहणी हैं।माता-पिता एवं परिवार के सभी लोग कवि जी के द्वारा किये कार्यो से काफी सन्तुष्ट एवं खुश रहते हैं।हमेशा समर्थन अपना देते रहते हैं।कभी भी रास्ते के बाधक नही बने।इस सम्मान को पाकर घर-परिवार,गाँव-नगर में खुशी का माहौल हैं।खबर सुनते ही शुभकामनाएं आने लगी पिता भरत पाण्डेय,शिवजी पाण्डेय,नितेश,शिवजीत,राजेश,स्वाति, श्रेया,हरेन्द्र,अनिल आदि ने अनेक माध्यम से शुभकामनाएं प्रेषित की।जिसे पाकर कवि जी भाव-विभोर हो गये और सबके प्रति आभार व्यक्त अपने माध्यम से किये।