विभिन्न शैक्षणिक समस्याओ और नई शिक्षा नीति 2020 को रद्द करने की मांग के साथ सातवां पूर्वी सिंहभूम जिला छात्र सम्मेलन संपन्न..

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :- आज ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन पूर्वी सिंहभूम जिला का सातवां छात्र सम्मेलन माझी परगना हॉल घाटशिला में संपन्न हुआ, इससे पहले छात्रों की एक रैली निकाली गई। सम्मेलन में जिले के सभी स्कूल और कॉलेजों के लगभग 300 प्रतिनिधि शामिल हुए, मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित श्यामसुल आलम, AIDSO के ऑल इंडिया एग्जीक्यूटिव मेंबर ने कहा कि एआईडीएसओ आज अपना 68 वां स्थापना दिवस मना रहा है, स्थापना काल से ही छात्र संगठन विभिन्न समस्याओं के खिलाफ छात्रों को एकजुट कर आंदोलन संगठित करते आया है। संगठन शहीद बिरसा मुंडा, सिद्धू कानू, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद,रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान के विचारों से लैस होकर चल रहा है और इनके जीवन संघर्ष को अपने जीवन में आत्मसात करने की कोशिश कर रहा है उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील की कि, महान क्रांतिकारियों के जीवन संघर्षों से सीख लेकर हमें एक उन्नत समाज का निर्माण करना है।
वक्ता के रूप में उपस्थित प्रो. विनोद कुमार, पूर्व प्राचार्य घाटशिला कॉलेज घाटशिला ने कहा कि आज शिक्षा को इस तरह से व्यापार की वस्तु बना दिया गया है कि जिसके पास पैसा है वही शिक्षा ले सकते हैं और जिनके पास नहीं है वह नहीं ले सकते, इसका भी पुरजोर विरोध होना चाहिए। उन्होंने ऐतिहासिक किसान आंदोलन से छात्र छात्राओं को सीख लेने की अपील की और नई शिक्षा नीति 2020 के खिलाफ आंदोलन तेज करने की अपील की।

Advertisements
Advertisements

कार्यक्रम में संगीत मंडली द्वारा क्रांतिकारी संगीतो की प्रस्तुति दी गई।

इसके बाद एक नवनिर्मित पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी की घोषणा की गई जिसमें नवनिर्वाचित कमिटी के अध्यक्ष के रूप में दीपक कुमार साव उपाध्यक्ष धुनु सोरेन, अमित साव, बबली शील, रामदास मुर्मू , सचिव – सोनी सेनगुप्ता , कोषाध्यक्ष – प्रदीप यादव , कार्यालय सचिव – शुभम झा , सचिव मंडली – प्रतिमा कुइला , बाबूराम मार्डी, सबिता सोरेन, नवीन महतो, राजदेव सिंह, अरिजीत मित्रा, सौमित्रो नायक, काशीनाथ नायक, अकुल कुइला, श्यामल महतो, किशोर पाल, कामेश्वर प्रसाद, सुमन मुखर्जी, बैधनाथ माहली, झरना महतो, मधु यामिनी, बबिता सोरेन एवं कमिटी सदस्य के रूप में
सुबोध माहली, प्रतिमा सोनी, मुस्कान, साइमा, शीतल, उमा, सीता, सालगे, विकास, अपूर्वा, सहदेव , प्रेमचंद, अनूप , सगेन, बरुण , मानश , प्रसाद , राहुल, मनीष , गुरुचरण , श्यामल , भूमिका , हिमांशु , बिप्लव , अधीर , मिलन , राज को चुना गया । कॉउंसिल सदस्य के सदस्य के रूप में राजेश, खुदीराम, शिबू, कुंवर, श्याम, जमुना, सूर्यकांत, उमा, मोनाराम, काकुली, खुशी , अजय , तनीश , शांतू , बिपुन, सुमित , संजीत , प्रसंजीत , सुबोध, मुकुलिका , रूपकुमार , मनोज , प्रकाश, शाल्कू , रघु, विश्वनाथ, जित , चंचला को चुना गया ।

You may have missed