सर्विस रोड एक सप्ताह से जलमग्न, हजारों लोगों को हो रही परेशानी
गम्हरिया।टाटा-कांड्रा मार्ग निर्माता जेएआरडीसीएल की लापरवाही से दुर्गापूजा मैदान का क्षेत्र नरक में तब्दील हो गया है। इस सर्विस मार्ग से गुजरने वाले लोग पिछले कई वर्षों से जहां अतिक्रमण से जूझ रहे हैं, वहीं दुर्गा पूजा मैदान के समीप सर्विस रोड पर घरों के गंदे जल जमाव से लोगों को पैदल चलना कठिन हो गया है। इससे इस क्षेत्र में महामारी फैलने की आशंका बढ़ गई है। इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को कल वोट देने मतदान केंद्रों तक जाने में काफी परेशानी हुई। स्कूली बच्चों को इधर से गुजरना संभव नही रह गया है। उन्हें लंबी दूरी तय कर विद्यालय जाना पड़ रहा है। जल जमाव के कारण एक सप्ताह से महिलाओं को सर्विस रोड से मुख्य मार्ग तक पहुंचने का रास्ता बंद हो गया है। बताया गया कि यहां सर्विस रोड के नाले से जल निकासी की कोई व्यवस्था जेएआरडीसीएल की और से नहीं की गई है। इस क्षेत्र के आसपास के घरों एवं व्यवसायिक परिसरों का गंदा जल नाला में सालों भर जमा रहता है, जिससे हल्की बारिश में भी बाढ़ का दृश्य उपस्थित हो जाता है। नगर निगम के वार्ड संख्या 5 में अवस्थित इस स्थल से जल निकासी की व्यवस्था के लिए कई बार सड़क निर्माता कंपनी एवं आदित्यपुर नगर निगम से की गई। किंतु उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। लोगों ने बताया कि नगर निगम के पदाधिकारी इस महत्वपूर्ण समस्या को देखने तक नहीं आ रहे हैं। जबकि रोड निर्माता कंपनी का दायित्व है कि वह गलत ढंग से बनाये गए नाले से जल की निकासी की व्यवस्था करे। इस क्षेत्र के व्यवसायियों ने बताया कि जल जमाव से उनका व्यवसाय चौपट हो रहा है। इस मामले को लेकर स्थानीय पूर्व पार्षद सिद्धनाथ सिंह ने डीसी को आवेदन देकर जेएआरडीसीएल से समस्या का स्थाई समाधान की मांग की थी। किंतु इस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस मुद्दे को लेकर क्षेत्र के लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।