सरायकेला: पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश का तबादला, झारखंड सरकार ने बदले 7 आईपीएस अधिकारी, जानें कौन कहां….

0
Advertisements

रांची : झारखंड सरकार ने 7 आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इसके तहत सरायकेला-खरसावां जिले के एसपी आनंद प्रकाश को हटा दिया गया है. आनंद प्रकाश की जगह डॉ विमल कुमार को सरायकेला खरसावां जिले का एसपी बनाया गया है. आनंद प्रकाश की अभी पोस्टिंग नहीं की गयी है. वहीं, जैप 3 कमांडेंट प्रियदर्शी आलोक को बोकारो जिला का एसपी बना दिया गया है. एसटीएफ एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को देवघर का एसपी बना दिया गया है.

Advertisements

 

 

बता दे देवघर के डीसी के तबादले के बाद सुभाष चंद्र जाट को भी हटाकर नये एसपी को पदस्थापित किया गया है. वहीं, रांची ग्रामीण एसपी नौशाद आलम को साहिबगंज जिले का एसपी बना दिया गया है. धनबाद के ग्रामीण एसपी रेश्मा रमेशन को पलामू का एसपी, दीपक कुमार शर्मा को गिरीडीह का एसपी, पितांबर सिंह खेरवार को दुमका का एसपी बनाया गया है.

See also  आदित्यपुर : टूसू-मकर मेला सेवा समिति शहरबेड़ा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 500 साड़ी और खिचड़ी का हुआ वितरण

Thanks for your Feedback!

You may have missed