सरायकेला: “ड्रिंक एंड ड्राइव” पर जिले के प्रभारी एसपी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश, ब्रेथ एनालाइजर थाना प्रभारियों को सौंपा…
सरायकेला: ज़िले के नए प्रभारी एसपी आशुतोष शेखर ने शनिवार को पुलिस मुख्यालय कक्ष में जिले के संबंधित थाना प्रभारियों के साथ बैठक करते हुए उन्हें विशेष दिशा निर्देश दिए. एसपी ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है. प्रभारी एसपी आशुतोष शेखर ने ड्रिंक एंड ड्राइव मामलों में कड़ी कार्रवाई करने के साथ संबंधित थाना प्रभारियों को ब्रेथ एनालाइजर मशीन सौंपा. ताकि नशे में गाड़ी चलाने वाले लोगों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जा सके.
बता दे प्रभारी एसपी ने मुख्य रूप से आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार, सिनी ओपी आलोक रंजन चौधरी, खरसावां थाना पिंटू महथा, ईचागढ़ थाना प्रभारी गौरव मिश्रा, कपाली ओपी प्रभारी सुनील कुमार भोक्ता को ब्रेथ एनालाइजर मशीन सुपुर्द किया. इसके अलावा एसपी ने संबंधित थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने संबंधित दिशा-निर्देश भी दिए है.