सरायकेला एसपी आनंद प्रकाश ट्रेनिंग के लिए रवाना, आला अधिकारियों में अटकलों का बाजार गर्म …

Advertisements

Advertisements

सरायकेला :- सरायकेला पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश जिले से विरमित हो गए हैं. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उन्हें हैदराबाद स्थित नेशनल पुलिस अकैडमी में आईपीएस ट्रेनिंग के लिए भेजा गया है. शनिवार को ट्रेनिंग के लिए रवाना हो गए हैं. हैदराबाद स्थित सरदार बल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस अकैडमी में तकरीबन 2 माह तक चलने वाले इस ट्रेनिंग में इन्हें आईपीएस रैंक संबंधित ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी. एसपी के अचानक विरमित होने और ट्रेनिंग में भेजे जाने पर जिले के आला अधिकारियों में अटकलों का बाजार गर्म है. इस बीच कयास लगाई जा रही है कि पश्चिम सिंहभूम जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर को सरायकेला पुलिस अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार दिया जा सकता है.
Advertisements

