सरायकेला: झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन का सरायकेला खरसावां जिला कमेटी का हुआ गठन, प्रेस प्रवक्ता बने विजय कुमार साव….

0
Advertisements

सरायकेला: झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अमरकांत, जेजेए संस्थापक सदस्य सह राष्ट्रीय महासचिव शहनवाज हसन, प्रदेश उपाध्यक्ष अभय लाभ, एवं नवल किशोर सिंह के द्वारा एक दिवसीय कोल्हान प्रमंडल दौरा के क्रम में कांड्रा स्थित हैप्पी लकी होटल में सरायकेला खरसावां जिला कमेटी, चांडिल अनुमंडल कमेटी और गम्हरिया प्रखंड कमेटी की घोषणा की गई. घोषणा से पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष अमरकांत एवं शाहनवाज हसन द्वारा बैठक कर पत्रकारों के हितों और अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई. कार्यकारी अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकार एकजुट होकर कार्य करें. झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य शाहनवाज हसन ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकार हितों के लिए कई राज्यों की सरकार कार्य कर रही है. अब समय आ गया है कि हम लोग भी एकजुट होकर सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून लाने की पेशकश करें. कार्यक्रम की शुरुआत नवनियुक्त प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष अमरकांत जी को बुके देकर स्वागत कर किया गया. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद उनका पहला जिला में भ्रमण है. उनके द्वारा सरायकेला खरसावां जिला कमेटी सहित अन्य कमेटियों की घोषणा की गई.

Advertisements

सरायकेला जिला कमेटी :

अध्यक्ष – भाग्यसागर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष – के० दुर्गाराव, उपाध्यक्ष- सुरेंद्र मार्डी, दीपक कुमार दारोगा व लखिन्द्र नायक, महासचिव- अजित लाभ,सचिव – उमाकांत प्रधान, गणेश सरकार, संयुक्त सचिव – महानंद प्रधान, पारस कुमार संगठन सचिव – पीताम्बर सोय कोषाध्यक्ष – गोलक बिहारी, मीडिया प्रभारी- विजय साव और प्रदेश प्रतिनिधि – शेख अलाउद्दीन.

झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन चांडिल अनुमंडल कमिटी

अध्यक्ष – उपेन्द्र प्रसाद महतो, उपाध्यक्ष – संजय महतो, महासचिव- हिमांशु गोप, सचिव संजय शर्मा, कोषाध्यक्ष विनोद वर्मा, कार्यकारिणी सदस्य -शिवनाथ महतो,धीरेन्द्र नाथ महतो व भास्कर मिश्रा.

गम्हरिया प्रखंड कमेटी :

अध्यक्ष – मनीष कुमार, उपाध्यक्ष – उत्तम कुमार, महासचिव – अनूप मिश्रा, सचिव – मधुसुदन सिंह, कोषाध्यक्ष – जगजीवन महतो, कार्यकारिणी कमेटी सदस्य- अजीत कुमार मंडल, जगबंधु महतो और दिलीप कुमार. इस दौरान बैठक का संचालन वरिष्ठ पत्रकार गणेश सरकार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश संयुक्त सचिव मनोज स्वर्णकार ने दिया. कांड्रा और राजनगर में हुई बैठक में काफी संख्या में सदस्य उपस्थित थे.

Thanks for your Feedback!

You may have missed