सरायकेला: उपायुक्त के अध्यक्षता मे राजस्व एवं आंतरिक संसाधन से संबंधित समीक्षा बैठक संपन्न, लंबित आवेदन का नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित करने के दिए निर्देश….

0
Advertisements

सरायकेला : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में राजस्व एवं आंतरिक संसाधन से संबंधित समीक्षा बैठक आहूत की गई. वर्चुअल आयोजित इस बैठक में मुख्य रूप से अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, अपर नगर आयुक्त नगर निगम आदित्यपुर, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला एवं चांडिल, जिला भूअर्जन पदाधिकारी, वाणिज्य कर आयुक्त आदित्यपुर एवं चाईबासा अंचल, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, जिला खनन पदाधिकारी, विद्युत प्रमंडल सरायकेला एवं आदित्यपुर एवं सभी नगर निकाय क्षेत्र के कार्यपालक पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहें.

Advertisements
Advertisements

 

आंतरिक संसाधन की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध अब तक किए गए राजस्व संग्रहण के संबंध में जानकारी लेकर ऐसे विभागीय पदाधिकारी जिनका कार्य प्रदर्शन बेहतर पाया गया उन्हें इसी प्रकार नियमित कार्य करने तथा ऐसे पदाधिकारी जिनका लक्ष्य के विरुद्ध कार्य प्रगति धीमा पाया गया उन्हें कार्य योजना निर्धारित कर निर्धारित लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने तथा समय-समय पर विभाग सत्र पर कार्यों की समीक्षा करने के निदेश दिए.

 

अंचल कार्यालय अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए दाखिल ख़ारिज, सक्सेशन-म्यूटेशन, सीमांकन, परिसोधन पोर्टल पर प्राप्त आवेदन की वस्तु स्थिति, इ-गवर्नन्स कोर्ट से सम्बन्धित मामले, न्यायालय से सम्बन्धित लंबित वाद, नीलाम पत्र वाद, जाति एवं आय प्रमाण पत्र, पी एम किसान इ – के.वाई.सी इत्यादि का क्रमवार समीक्षा कर लंबित मामलो का नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित करने तथा रिजेक्ट किए गए आवेदनों के कारण सहित सूची तैयार कर जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराने तथा अपर उपायुक्त को सक्षम पदाधिकारी से सूची किवजच कराने के निदेश दिए.

 

See also  25 वर्षों से सामाजिक दायित्वों का निर्वाह के तहत आरएसबी ग्रुप कर रहा रक्तदान : बेहरा, प्लांट 2 में शनिवार को कर्मियों ने बढ़चढ़ किया रक्तदान, बीडीओ हुए शामिल

 

उपायुक्त नें अभियान चलाकर पी.एम किसान योजना के शत प्रतिशत लाभुकों का इ – के.वाई.सी करनें के निदेश दिए। वही नीलाम पत्र वाद में सुधारात्मक प्रगति लाने तथा मानकी मुंडा, डाकूआ, एवं परम्परागत ग्रामप्रधान को नियमित रूप से सम्मान राशि प्रदान करने तथा नियमानुसार रिक्त पदों के चयन करने के निदेश दिए. उपायुक्त ने कहा आमजनो द्वारा कार्यालय में विभिन्न कार्यों हेतू प्राप्त आवेदन अनावश्यक रिजेक्ट ना हो यह सुनिश्चित करे, आवेदन रिजेक्ट करने के साथ कारण इंगित करे ताकि लोगो को सुलियत हो. उपायुक्त ने लंबित कार्यों मे सुधरात्मक प्रगति लाने हेतु अपर उपायुक्त को समय समय पर कार्यों का समीक्षा करने के निदेश दिए.

Thanks for your Feedback!

You may have missed