सरायकेला : झारखंड नेशनल फिल्म फेस्टिवल के फिल्म स्क्रीनिंग्स के पहले दिन हुई शानदार शुरुआत

0
Advertisements

Saraikela : झारखंड नेशनल फिल्म फेस्टिवल (JNFF) के अंतर्गत फिल्म स्क्रीनिंग्स का पहला दिन शानदार तरीके से आयोजित हुआ. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्रों, फैकल्टी और स्थानीय फिल्म प्रेमियों ने भारी संख्या में भाग लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों और आयोजकों ने फिल्मों के महत्व और उनके सामाजिक प्रभाव पर अपने विचार साझा किए..फिल्म स्क्रीनिंग के पहले दिन “ये जो फासले”, “आज़ादी एक पल” , “बर्थडे बिट्टू” , “धोखा देले दिल तोड़ देले” , “उज्जल उत्तम” , “ओन्न नजर” , “संध्या राग” , “मैडम वरी” , “कहीं प्यार न हो जाए” , “प्रवासी” , “दे दे मोके प्यार” , “काका” ,”ईशु दीना” , “अंगीभार” , “माय नेशनल फ्लैग” , “आइजा सेलेम रे” और “पोल्कु केर डिस्को जोनी पार्ट 2” जैसी फिल्मों का प्रदर्शन किया गया. जिसका विद्यार्थियों ने भरपूर लुत्फ उठाया. फेस्टिवल के फाउंडर संजय सतपथी एवं राजू मित्रा साथ में JNFF के डायरेक्टर डॉ शालिनी प्रसाद ने अपनी बात रखते हुए कहा कि “इस फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हमने इस उद्देश्य से की थी कि झारखंड के युवा और प्रतिभाशाली फिल्म निर्माता अपनी कला को निखार सकें और अपनी आवाज को दुनिया तक पहुंचा सकें. आज फेस्टिवल में फिल्मों का एक खास प्रदर्शन होने जा रहा है. जिसमें ‘एज फॉर अस’, ‘सुना सुना लगेला रे’, ‘गजरा: द सेंट ऑफ लव’, ‘तोर पायल’, ‘व्हाट एल्स इस डाट’ और कई अन्य फिल्में दिखाई जाएंगी. कार्यक्रम में आए फिल्म निर्देशकों ने फेस्टिवल की सराहना करते हुए कहा कि यह न केवल झारखंड के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह नई पीढ़ी के फिल्म निर्माताओं को आगे बढ़ने का अवसर भी प्रदान करता है. उन्होंने फिल्मों के माध्यम से प्रस्तुत किए गए सामाजिक संदेशों और झारखंड की सांस्कृतिक विविधता की प्रशंसा की. कार्यक्रम को सफल बनाने में क्रिएटिव हेड व मैसकॉम शिक्षिका जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी की शालिनी प्रसाद, डायरेक्टर उदय सतपथी एवम नविन प्रधान, शिवांगी सिंह ,राज डोगर, जोयशी गोराई, सोनिया मंडल, अनीता महतो,स्वप्ना कुमारी,इब्तिशाम फातमा,अनन्या आर्य,पूजा टुडू,संध्या कुमारी,मुस्कान ठाकुर,ऋषिता डे,श्रुति प्रसाद, अंजलि पासवान का अहम योगदान मिल रहा है.

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed