सरायकेला: आदित्यपुर थाना देर रात औचक निरीक्षण पर पहुंचे जिले के एसपी ऋषभ झा, जाने एसपी ने क्या कहा…
Adityapur: सरायकेला के नए प्रभारी तेज-तर्रार एसपी ऋषभ झा मंगलवार देर रात अचानक आदित्यपुर थाना औचक निरीक्षण करने पहुंचे. बिना पूर्व सूचना के एसपी के पहुंचने पर थाना कर्मियों में हड़कंप मच गया.
बता दे प्रभारी एसपी ऋषभ झा ने थाना के लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया. तत्काल फरार अपराधियों की सूची तैयार करें. वारंटीयो के गिरफ्तारी को लेकर प्रयास करें. एसपी ने एनडीपीएस से जुड़े मामलों पर विशेष फोकस करते हुए थाने में दर्ज एनडीपीएस कांड की गहनता से जांच की. एसपी ऋषभ झा ने बताया कि आदित्यपुर थाने में एक हजार से भी अधिक लावारिस जब्त मोटरसाइकिल पड़े हैं. जिन्हें हटाने संबंधित प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि ट्रैफिक अभियान को लेकर भी पुलिस को निर्देशित किया गया है की फाइन के बाद चालान ऑन द स्पॉट दिया जाए. साथ ही ट्रैफिक जांच अभियान के नाम पर लोगों को परेशान ना किया जाए.
चोरी रोकने हॉटस्पॉट होंगे चिन्हित
वही अवैध मादक पदार्थ खरीद बिक्री- रोक लगाने के साथ चोरी मामलों को रोके जाने को लेकर एसपी ऋषभ झा ने विशेष फोकस किया है. उन्होंने बताया कि दोनों ही मामलों पर हॉटस्पॉट चिन्हित किए जा रहे हैं. ताकि उन क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर अपराध रोके जा सके.