डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर वरिष्ठ नागरिकों को मिला…टी वी का सौगात

Advertisements

बर्मामाइंस /जमशेदपुर (संवाददाता ):-आज बर्मामाइंस, लक्ष्मी नगर (प्रेम नगर) स्थित वरिष्ठ नागरिक भवन में वरिष्ठ नागरिक समिति के तरफ से डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती के साथ साथ वरिष्ठ नागरिक भवन का स्थापना दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर जमशेदपुर पूर्वी के लोकप्रिय विधायक श्री सरयू राय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला अध्यक्ष शशि कुमार वरिष्ठ अधिवक्ता लक्ष्मी निधि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामाश्रय प्रसाद भारतीय जनतंत्र मोर्चा के उपाध्यक्ष श्री राम नारायण शर्मा बर्मामाइंस मंडल के अध्यक्ष विनोद राय एटक के बी एन सिंह एवं अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। अतिथियों ने देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। साथ ही अब तक के सभी वरिष्ठ सदस्य जो स्वर्ग लोक को प्राप्त किए उनकी प्रतिमा पर उपस्थित अतिथियों ने बारी बारी से श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन सभी सदस्यों की पुण्य आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। डॉ राजेंद्र प्रसाद के जीवन चरित्र को याद करते हुए उनके सादगी एवं दूरदर्शिता को उपस्थित वरिष्ठ सदस्यों ने अपने करतल ध्वनियों से अभिवादन किया एवं अपने जीवन में चरितार्थ करने के लिए संकल्प लिया। मुख्य अतिथि श्री सरयू राय उनके प्रतिनिधि श्री हरेराम सिंह मंडल अध्यक्ष विनोद राय की तरफ से वरिष्ठ नागरिकों समिति को कलर स्मार्ट टी वी का तोहफा प्रदान किया गया। जिससे बुजुर्ग सदस्यों का भली-भांति मनोरंजन हो सके। आज के कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्र में वरिष्ठ नागरिक समिति को सहयोग देने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया जिनमें विजय कुमार सिंह, दीपक ठाकुर, डॉ आर एन राय, भोला चौधरी, राज किशोर, संतोष कुमार सिंह एवं विपिन कुमार सिंह शामिल थे।उन्हें पुष्प गुच्छ एवं प्रशस्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन समिति के महामंत्री श्री रामानुज शर्मा ने किया जबकि अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष अखिलेश्वर टाटी एवं उपाध्यक्ष मुकुल प्रसाद, रमेश सिंह, बलजीत सिंह बरमेश्वर पांडे रघुवीर सिंह विजय शंकर पांडे योगेंद्र दास ज्योतिष मंडल ने किया। कार्यक्रम में 300 से अधिक लोग शामिल होकर प्रीत भोज का आनंद उठाएं।

Advertisements

You may have missed