जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का किया गया आयोजन

Advertisements

जमशेदपुर:- भूगोल विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य “हम हमारी पृथ्वी को कैसे बचाएं” विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इस संगोष्ठी में बतौर अतिथि एन०एस०एस० यूनिट १ एवं २ के ऑफिसर डॉ० पुष्पा लिंडा एवं अरविंद कुमार मौजूद रहे । डॉ० पुष्पा लिंडा एवं अरविंद कुमार ने पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि इस दिवस का विशेष महत्व है क्योंकि कहीं न कहीं हमें अपनी धरती को बचाना है । अगर हम अपनी धरती को न बचाए तो हमारा अस्तित्व एवं हमारी आने वाली पीढ़ियों का अस्तित्व नहीं बचेगा ।

Advertisements

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्षा डॉ० वाजदा ने कहा की भूगोल विभाग एवं एन०एस०एस० इकाई धन्यवाद एवं बधाई का पात्र है की आये दिन पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करने का कार्यक्रम बड़ी सक्रियता के साथ मिलजुल कर कराता है । विभाग के शिक्षक भवेश कुमार में विश्व पृथ्वी दिवस के महत्व को बतलाते हुए कहा कि प्रकृति के पांच तत्व यथा धरती, जल, अग्नि, वायु एवं आकाश हमेशा हम सबों को कुछ न कुछ देती है । इसके बदले हमसे कुछ नहीं चाहती । अतः हमारा कर्तव्य बनता है कि हम हमारे प्रकृति के संरक्षण के लिए हर संभव प्रयास करें । विभाग के अध्यक्ष एस० एस० पांडे ने संगोष्ठी का सफलतापूर्वक संचालन करते हुए पर्यावरण संरक्षण के उपायों का उल्लेख किया एवं छोटे-छोटे उदाहरणों से समझाया कि कैसे हम अपनी पर्यावरण एवं वसुंधरा को बचा सकते हैं । संगोष्ठी को विभाग की दीपनीता दीगर के साथ साथ अनेक विद्यार्थियों जैसे विजय महतो, सुप्रिया, वंदना सेनापति, जूही कुमारी, कालीपद सिंह सरदार, रतन गौर इत्यादि छात्र-छात्राओं ने संबोधित किया । इस अवसर पर विभाग के शिक्षक कर्मचारी एवं सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

You may have missed