विश्व मानव अधिकार पर करीम सिटी कॉलेज में गोष्ठी, जनरल बिपिन रावत को भी दी गई श्रद्धांजलि

Advertisements

जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज साकची प्रांगण में विश्व मानव अधिकार दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ मोहम्मद रियाज अली एवं सभी NSS के स्वयं सेवकों एवं विद्यार्थी उपस्थित थे| कार्यक्रम की शुरुआत CDS जनरल अधिकारी बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देकर की गई। लोगों को मानवाधिकार दिवस के महत्व को समझाने के लिए अंग्रेजी में अदिति, हिंदी में मानव एवं उर्दू में जैनव द्वारा भाषण दिया गया। इसके बाद छात्र छात्राओं द्वारा संगीत गाया गया और ताल से ताल मिलाकर नृत्य किया गया। बच्चों को प्रेरित करने के लिए प्रधानअध्यापक डॉक्टर मोहम्मद रियाज अली द्वारा प्रोत्साहन भाषण दिया गया। मानवाधिकार के हनन को दिखाते हुए एक सुंदर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन सदफ  नाज़्नि ने किया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन सैयद साजिद परवेज ने किया.

Advertisements
See also  आदित्यपुर : टूसू-मकर मेला सेवा समिति शहरबेड़ा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 500 साड़ी और खिचड़ी का हुआ वितरण

You may have missed