मानगो में पानी की समस्या को देखते हुए भाजपा नेता विकास सिंह ने निजी मिनी टैंकर से शुरू की पानी की सप्लाई

Advertisements

जमशेदपुर:- भाजपा नेता विकास सिंह के द्वारा मानगों में बढ़ते जा रहे हैं पानी कि विकराल समस्या को देखते हुए 2100 लीटर का निजी मिनी टैंकर से मानगो में निशुल्क पीने के पानी का वितरण का शुरुआत संकोसाई रोड नंबर 5 के जयगुरु नगर में किया गया। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के प्रवक्ता सह बहरागोड़ा के पूर्व विधायक श्री कुणाल सारंगी जी ने नारियल फोड़कर और अगरबत्ती जलाकर आज जरूरतमंद लोगों के बीच पानी वितरण का कार्य का विधिवत शुभारंभ किया । अपने निजी खर्च से पानी बांट रहे भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया की मानगों नगर निगम में दो प्रकार के टैंकर मौजूद है जो ट्रक और ट्रैक्टर में लगा हुआ हैं मानगो एक घनी आबादी वाला क्षेत्र है पतले और सकरे रास्ते में अधिकांश आबादी बसी हुई है जहां नगर निगम का टैंकर नहीं जा पाते हैं लोगों को अपने घर से पैदल बहुत दूर जाकर कभी कबार पानी मिल पाता है जिसे ढोते ढोते उनकी हालत खराब हो जाती है मानगो के हर पतले और सकरे गली में जो टैंकर जा सके वैसे टैंकर का निर्माण भाजपा नेता विकास सिंह के द्वारा किया गया है जिससे जरूरतमंद के दरवाजे के मुहाने में आसानी से पानी पहुंच सके ।

Advertisements

विकास सिंह ने कहा कि 15 जून तक यह सेवा मानगो में जारी रहेगी । प्रातः 7:00 बजे से लेकर संध्या 5:00 तक मानगों में टैंकर के द्वारा निशुल्क जलापूर्ति की जाएगी । टैंकर में मोबाइल नंबर भी दिया गया है साथ ही हर क्षेत्र में जाकर लोगों को नंबर उपलब्ध कराया गया है जिससे लोग जरूरत पड़ने पर पानी के लिए संपर्क कर सकते हैं रोस्टर के हिसाब से पानी का वितरण जरूरतमंद इलाकों में किया जाएगा । आज निशुल्क टैंकर के उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से कुणाल सारंगी ,विकास सिंह ,प्रोफ़ेसर यू पी सिंह अमरिंदर पासवान, राजेश साहू, संतोष सिंह चौहान, दुर्गा दत्ता, उमा शंकर मंडल, बंटी गुप्ता, सुशील शर्मा, विजय सिंह ,राम सिंह कुशवाहा , राकेश मंडल,अंकित शर्मा भोला गौड़, एल एन महतो, गोविंद राव, संदीप शर्मा संजय बर्मन ,गोपाल यादव जीतू गुप्ता ,अजय लोहार,विनोद मैथी , प्यारेलाल शाह , विजय पाल जितेंद्र साहू,सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थी

You may have missed