विधि व्यवस्था को लेकर आज शाम से लागू होगा धारा 144

0
Advertisements

सरायकेला: लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरायकेला एवं चांडिल अनुमंडल क्षेत्र आज शनिवार की शाम 4:00 से धारा 144 निषेधाज्ञा लगा दी जाएगी जो 13 मई की रात 8:00 बजे तक लागू रहेगी। सरायकेला के अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति ने पत्र जारी करते हुए कहा है कि 12 मई को काशी साहू महाविद्यालय परिसर से चुनाव में प्रतिनियुक्ति कर्मियों को तमाम आवश्यक मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा तथा वहीं से उन्हें वाहन उपलब्ध कराते हुए डिस्पैच किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्य सड़क के बीएसएनल मोड तथा काशी साहू महाविद्यालय के 100 मीटर परिधि में धारा 144 आज शाम 4:00 बजे से लागू कर दी जाएगी। अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति द्वारा सभी थाना क्षेत्र में बड़ी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी है। 12 मई की सुबह 6:00 बजे से सभी सड़कों पर बड़ी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।

Advertisements
See also  सैफ अली खान पर आधी रात को हमला, अस्पताल में भर्ती; पुलिस जांच में जुटी

Thanks for your Feedback!

You may have missed