प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारी(P1,P2,P3) के प्रशिक्षण का दूसरा दिन

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-त्रिस्तरीय पंचायत(आम) निर्वाचन-2022 को लेकर रविन्द्र भवन साक्ची में P1(प्रथम मतदान अधिकारी), माइकल जॉन सभागार बिष्टुपुर में P2(द्वितीय मतदान अधिकारी) तथा टाउन हॉल सिदगोड़ा में P3(तृतीय मतदान अधिकारी) का प्रशिक्षण कार्यक्रम दो पालियों में आयोजित किया गया । मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को मतदान प्रक्रिया, विभिन्न प्रपत्रों को भरने, डिस्पैच सेंटर एवं रिसिविंग सेंटर में किन प्रपत्रों को लेना है और जमा करना है इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। मतपेटी खोलने एवं सील करने का प्रशिक्षण दिया गया। सावधिक पैकेट, आवधिक पैकेट एवं अन्य पैकेट के बारे में तथा किन लिफाफों को खुला जमा करना है इसकी भी जानकारी दी गई।

Advertisements

रविन्द्र भवन साक्ची में आयोजित प्रशिक्षण सत्र का निरीक्षण करने पहुंचे जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रशिक्षण में जो भी जानकारी दी जा रही हैं उनको भली भांति समझ लें। जो भी शंका हो उनका समाधान प्रशिक्षण में ही कर लें ताकि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की समस्या न हो।उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान उन्हें निर्वाचन आयोग की जो पुस्तिका उपलब्ध करायी गयी उसका भली भांति अध्ययन करे। सभी अधिकारियों की निर्वाचन में समान जिम्मेदारी होती है। आपसी समन्वय के साथ आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप अपने दायित्वों का निर्वहन करें। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मतदान कार्मिकों की होती है, निर्वाचन प्रक्रिया को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्णक सम्पन्न करायें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान मतदान पार्टी जो निर्वाचन आयोग के अधीन रहकर कार्य करती है इस दौरान वह निर्धारित स्थल पर ही रूकेगी।इस दौरान किसी का भी आतिथ्य स्वीकार नहीं करेगी।

You may have missed