बोड़ाम के डिमना घाटी में कार और स्कूटी की टक्कर में स्कूटी सवार की मौत



जमशेदपुर । बोड़ाम थाना क्षेत्र में डिमना घाटी में कार और स्कूटी की टक्कर में स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई. घटना के बाद घायल स्कूटी सवार युवक को ईलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया था. यहां पर डॉक्टरों ने ईलाज के दौरान ही मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया और कार को भी जब्त कर लिया है.
स्कूटी पर सवार युवक राज चौहान मानगो थाना क्षेत्र के दाईगुट्टू का रहने वाला था. घटना शुक्रवार शाम की है. घटना के समय राज चौहान डिमना घाटी से होकर अपने घर दाईगुट्टू की तरफ लौट रहा था. इस बीच ही तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी थी. घटना के बाद पुलिस ने राज के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में आगे की जांच पुलिस कर रही है.

