आम तोड़ते स्कूली छात्रा पेड़ से गिरी, लगी गंभीर चोटें
Advertisements
जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के पोखारी में आम तोड़ने के लिये पेड़ पर चढ़ी एक छात्रा मंगलवार को जमीन पर गिर गयी. घटना में उसे काफी चोटें आयी है. घटना के बाद उसे इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Advertisements
पोखारी प्राथमिक स्कूल की है छात्रा
घायल छात्रा पोखारी गांव की रहनेवाली है और प्रथमिक विद्यालय में कक्षा 4 में पढ़ती है. मंगलवार को स्कूल में सुबह 11 बजे छुट्टी हो गयी थी. रास्ते में आम का पेड़ मिलने पर वह आम देखकर पेड़ पर चढ़ गयी. आम तोड़ने के दौरान ही वह जमीन पर गिर गयी. जमीन पर कांच का टूकड़ा गिरा हुआ था और वह चूभ गया. इसके बाद उसे इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.