वार्षिकोत्सव समारोह में स्कूली बच्चों ने बिखेरा जलवा
बिक्रमगंज(रोहतास) : स्थानीय शहर बिक्रमगंज के एंबीशन एकेडमी स्कूल के प्रांगण में बुधवार को वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित की गई । जिस कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि इंटर कॉलेज बिक्रमगंज के पूर्व प्राचार्य अक्षयवट प्रसाद सिंह समेत डॉ नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अमरेंद्र कुमार मिश्रा , प्रोजेक्ट गर्ल्स प्लस 2 दावथ प्राचार्या सुनीता कुमारी , नगर सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता , मॉडल चिल्ड्रन स्कूल निदेशक मोहम्मद अयूब खान , उच्च माध्यमिक विद्यालय तेंदूनी शिक्षक डॉ सुनील कुमार , वार्ड संख्या 13 के वार्ड पार्षद राजा जितेंद्र उर्फ राजा पटेल एवं एंबीशन एकेडमी के निदेशक सिंटू साहिल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करते हुए फीता काटकर किया । उसके उपरांत विद्यालय प्रशासन की ओर से कार्यक्रम में उपस्थित आगंतुक अतिथियों को कलम-डायरी व अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से बच्चों में बौद्धिक विकास होता है । जो विद्यालय में समय-समय पर ऐसा कार्यक्रम को कराना चाहिए ।
वहीं डॉ नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय बिक्रमगंज के प्राचार्य डॉक्टर अमरेंद्र कुमार मिश्रा ने सभास्थल पर उपस्थित अभिभावकों से कहा कि आप सब अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दें । क्योंकि शिक्षा के साथ-साथ संस्कार का भी होना बहुत ही जरूरी होता है । अगर किसी भी मानव को शिक्षा मिल जाए पर संस्कार नहीं , तो वैसी शिक्षा ग्रहण करने से कोई फायदा नहीं । इसलिए आप सब अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अपने-अपने घरों में अपने सभी बच्चों को संस्कार दें , तभी आपका बच्चा आगे बढ़ेगा और अपने मुकाम को हासिल कर सकेगा ,अन्यथा बगैर संस्कार के कोई भी व्यक्ति आगे नहीं बढ़ पाया है और ना ही बढ़ पाएगा । उसके उपरांत कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के छात्राओं के द्वारा गणेश वंदना से की गई । तत्पश्चात कार्यक्रम में आये आगंतुक अतिथियों को स्कूल की छात्राओं के द्वारा स्वागत गान से अभिवादन किया गया । उसके बाद स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम से सभी दर्शक लोग मंत्रमुग्ध हो गए । साथ ही लोगों ने बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम को सराहा । मौके पर जग्रनाथ प्रसाद गुप्ता , धीरज गिरी , शिव कुमार गुप्ता , लालदेव राम , अनूप कुमार , शिक्षक मंटु कुमार गुप्ता समेत अभिभावक , शिक्षक-शिक्षिका एवं छात्र-छात्रा लोग उपस्थित थे ।