एसबीआई पेंशनर्स एसोसिएशन ने लिलिपुट स्कूल सोनारी में बांटी पाठ्य सामग्री
Advertisements
जमशेदपुर। एसबीआई पेंशनर्स एसोसिएशन जमशेदपुर ने डी बीएमएस ट्रस्ट के द्वारा संचालित लिलिपुट स्कूल सोनारी के छात्र-छात्राओं के बीच गुरुवार को अध्ययन सामग्री वितरित की। इन सामग्रियों में कॉपी, पेंसिल, रबर, तरह-तरह के चार्ट पेपर आदि शामिल हैं। साथ ही टॉफी और बिस्कुट भी बांटे गए। इस स्कूल में वर्तमान में 120 से ज्यादा गरीब बच्चे पढ़ते हैं। आज के कार्यक्रम में एसोसिएशन की ओर से सचिव चमक सेनगुप्ता, अध्यक्ष टीएस कलसी, कोषाध्यक्ष समरेंद्र सरकार, सहायक सचिव शुभ्रल रॉय और डीबीएमएस की ट्रस्टी गीता मोहनदास उपस्थित थीं। इनके अलावा महेंद्र महतो, एनसी मटालिआ, मुकुल देव, एकके नायडू, सुदीप बेरा और स्कूल की शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।
Advertisements