दिवंगत पुलिसकर्मी के परिवार को SBI ने दिया 50 लाख का चेक…
सरायकेला: देश के अग्रणी बैंक समूह, भारतीय स्टेट बैंक की सरायकेला शाखा ने गुरुवार को पुलिस सैलरी पैकेज सेवा के तहत एक सराहनीय पहल की। कॉन्स्टेबल राहुल सोरेन, जिनकी तीन महीने पहले बहरागोड़ा में एक सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थी, उनकी पत्नी रायमुनि सोरेन को 50 लाख रुपये का चेक सौंपा गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सरायकेला के मुख्य प्रबंधक सुधांशु भदानी उपस्थित रहे। यह सहायता राशि विभागीय कार्रवाई पूरी होने के बाद प्रदान की गई।
पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने इसे दिवंगत कॉन्स्टेबल के परिवार के लिए आर्थिक संबल और बच्चों के सुरक्षित भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने रायमुनि सोरेन से इस राशि का सही उपयोग करने की अपील की और बच्चों की शिक्षा और भविष्य के लिए इसे सोच-समझकर खर्च करने की सलाह दी।
उन्होंने बैंक अधिकारियों की तत्परता और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। बैंक द्वारा इतनी कम अवधि में सेटलमेंट प्रक्रिया पूरी करना अपने आप में सराहनीय उपलब्धि है। यह कदम दिखाता है कि संस्थाएं जरूरतमंदों की मदद के लिए किस तरह महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं।