आर आई टी थाना पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल…
Advertisements
आदित्यपुर: आरआईटी थाना पुलिस ने आदित्यपुर इलाके में सत्यजीत राय नामक एक 25 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। सत्यजीत राय, पिता देबू राय उर्फ नेपा राय, निवासी रोड नंबर 19, कुलपटांगा बस्ती, नियर नेपा दुकान, आदित्यपुर-2, थाना आरआईटी, जिला सरायकेला खरसावां को आरआईटी थाना कांड संख्या 76/24, दिनांक 05.08.24 के तहत धारा 64/69/351/3 बीएनएस के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सत्यजीत राय को कानूनी प्रक्रिया के तहत हिरासत में लेने के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
Advertisements