सार्थक युथ क्लब ने 121 नारियल का किया वितरण…
Advertisements
आदित्यपुर:- सार्थक क्लब के द्वारा छठ महापर्व के अवसर पर रायडीह बस्ती में छठ व्रतियों को 121 नारियल और अगरबत्ती का वितरण किया गया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने बताया कि क्लब की ओर से छठ व्रतियों को हर साल नारियल का वितरण किया जाता है जिसे इस वर्ष भी किया गया। इस मौके पर सचिव सौरभ पाठक, डॉ रेणु शर्मा, रोहित कुमार, सौरभ कुमार, आयुष , राहुल, दीपक कुमार मिश्रा, अमित कुमार, सुजीत, शिवम सिंह , उर्मिला देवी, रविंद्र नाथ मिश्रा, विनीता ओझा, दीपक कुमार,आदित्य और अनिष्का मौजुद रहें।
Advertisements