चंद्रयान एकडेमी में हुई सरस्वती पूजा , एकडेमी का वेबसाइट भी हुआ लांच , कुणाल सारंगी ने लिया हिस्सा ,

Advertisements

आदित्यपुर / जमशेदपुर :- आदित्यपुर स्थित आईआईटी एवं मेडिकल की तैयारी कराने वाली चंद्रयान एकडेमी में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाई गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक कुणाल सारंगी शामिल हुए ।इस दौरान मुख्य रूप से संस्थान के डायरेक्टर कौशल किशोर एवं शशिकांत पासवान के साथ एनआईटी जमशेदपुर के टीएनपी हेड ए के चौधरी , प्रोफेसर आलोक प्रियदर्शी , सीपीएस के प्रधानाध्यापक किया अडक , गणेश चौबे भी उपस्थित रहे। इस दौरान चंद्रयान अकेडमी के वेबसाइट को भी लांच किया गया । जिसके बाद जानकारी देते हुए निर्देशक ने बताया कि अब क्लासेज ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से शुरू किया जाएगा। ज्ञात हो कि एकेडमी में बेसिक के तौर पर क्लास 8वी से 12वी तक की पढ़ाई कराई जाती है साथ ही आईआईटी एवं मेडिकल की तैयारी कराने के लिए भी संस्थान अग्रसर है।

Advertisements
Advertisements

See also  चाकुलिया में बकरी चोरी की सजा जान देकर चुकानी पड़ी

You may have missed