सरायकेला : सीएसआर के तहत कंपनियां सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में उठाएं कदम, 3 वर्ष के दुर्घटना और मौतों के आंकड़े चिंताजनक : ओम प्रकाश


Saraikela :- जिले के बड़ी कंपनियां अपनी कारपोरेट रिस्पांसबिलिटी (सीएसआर) के तहत सड़क सुरक्षा मद में आवश्यक कदम उठाएं. चूंकि कल जिला प्रशासन द्वारा जो 3 वर्ष के स्डक दुर्घटना और उससे हुई मौतों के आंकड़े प्रस्तुत किये हैं वह चिंताजनक है. उक्त बातें जन कल्याण मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व बार काउंसिल के उपाध्यक्ष अधिवक्ता ओम प्रकाश ने कही है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के काफी प्रयास के बाद भी 2 वर्ष में जिले में 423 सड़क दुर्घटना का होना और तकरीबन 341 व्यक्तियों की मौत का आंकड़ा काफी चिंताजनक है. लेकिन जनकल्याण मोर्चा को विश्वास है की आदित्यपुर से गम्हरिया तक मुख्य सड़क पर सीएसआर के तहत जेड कमर्शियल व्हीकल कंट्रोल सिस्टम इंडिया लिमिटेड द्वारा करीबन डेढ़ करोड़ रुपए खर्च कर ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम के चालू होने से आदित्यपुर में सड़क पर दुर्घटनाओं में कमी आएगी. उन्होंने कहा कि जिले के कई उद्यमियों ने जिला प्रशासन के पहल पर सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए सीएसआर के तहत कार्य कर रहे हैं जो स्वागत योग्य है. हाल ही के दिनों में आरकेएफएल द्वारा भी आरकेएफएल प्लांट 5 से अपने दूसरे प्लांट 6 जो पुलिस लाइन सरायकेला के पास स्थित है वहां तक सीएसआर के तहत स्ट्रीट लाइट लगाया है, जिससे आम लोगों को फायदा हो रहा है. जनकल्याण मोर्चा जिले के अन्य सक्षम उद्यमियों से भी अनुरोध करता है कि सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए वे सीएसआर के तहत स्ट्रीट लाइट सहित अन्य उपकरण उपलब्ध कराने की कृपा करें. इस संबंध में जनकल्याण मोर्चा जल्द ही उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक से मिलकर जरूरी सुझाव देगा. बावजूद इसके आम नागरिकों से अनुरोध है की ओवर स्पीड गाड़ी ना चलाएं नशा सेवन कर बिल्कुल ही वाहन ना चलाएं और एक दूसरे का सहयोग करें ताकि सड़क दुर्घटना पर रोका जा सके.



