सरायकेला : बासंतिक कवि सम्मेलन में झूमे लोग


सरायकेला:- साहित्यिक संस्था नील गगन का होली मिलन सह कवि सम्मेलन आदित्यपुर -2रोड न. 13/14 राम मंदिर प्रांगण मे पूर्ण उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ. जिसमें शहर के लब्ध प्रतिष्ठित कवि, कवियित्री शामिल हुए. जिसमें कविवर श्यामल सुमन, मामचंद अग्रवाल बसंत जमशेदपुरी, श्रीमती उपसणा सिन्हा, सोनी सुगंधा, शैलेन्द्र पाण्डेय शैल, सुशील साहिल, कुमार अविनाश, सूरज सिंह राजपूत, भोगेन्द्र नाथ झा खोँचर, राजीव कुमार, निलांबर चौधरी सहित अन्य कवि शामिल रहे. सबों ने अपने कविता पाठ से उपस्थित श्रोताओं को भाव बिभोर किया. श्यामल सुमन ने हम आते हैं हम जाते हैं, बसंत जमशेदपुरी ने जोगिड़ा गाकर लोगों के उत्साह को दुगुना कर दिया उपासना सिन्हा के गुण गुण ने श्रोताओं को तालीयां बजाने पर मजबूर कर दिया. वहीं भोगेन्द्र नाथ झा खोँचर की कविता जब से नेता जी के चमचे आँख और दरबारी कान हो गए तब से राजनितिक दल दल नहीं दुकान हो गए पर लोगों ने जमकर तालियां बजाई. कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर सरस्वती बंदना के साथ प्रारम्भ हुआ. इस अवसर पर बिशेष रूप से इंटक नेता के पी तिवारी, राजद नेत्री शारदा देवी, कांग्रेस नेता दिवाकर झा, प्रमोद सिँह, पूर्व पुलिस पदाधिकारी बी के चतुर्वेदी, भाजपा नेता अजय कुमार सिंह, पंकज सिंह, सूरज भोला, पूर्व पार्षद रिंकू राय, चन्द्रमा पाण्डेय, अवधेस्वर ठाकुर विजय सिंह, श्रीराम ठाकुर, अबनी सिंह, लक्ष्मण प्रसाद राय, उषा पाण्डेय, निरंजन मिश्रा सहित सैकड़ो की संख्या मे लोगों ने इस कार्यक्रम का लुत्फ़ उठाया.


