Saraikela Murder: 55 वर्षीय वृद्ध चाची की हत्या भतीजे ने की, जाँच में जुटी पुलिस, “देखें.video…

0
Advertisements
Advertisements

Saraikela: सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत पटाहेंसल गांव में 55 वर्षीय वृद्धा झिंगी दोंगो को अपने भतीजा शिवा दोगों ने साबल से प्रहार कर हत्या कर दी. घटना रात 3:00 बजे के आसपास की है.

Advertisements
Advertisements

Video

घटना के दौरान शोरगुल सुनकर घर के अन्य सदस्य जागे और बीच बचाव में आए तो आरोपी शिवा ने उन पर भी सावल और इंट पत्थर से हमला किया. जिसके कारण मृतक झिंगी दोंगो के पति विश्वनाथ भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया.

 

वही घटना की सूचना मिलते ही सरायकेला थाना प्रभारी नीतीश कुमार पटाहेंसल गांव पहुंचे तथा स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी शिवा दोगों को गिरफ्तार किया है. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

बाइट:-

रानी दोंगो (मृतक के पुत्र वधु)

Thanks for your Feedback!

You may have missed