सरायकेला : पुलिस के जागरूकता अभियान के बावजूद अफीम की खेती कर रहा था, 86.70 लाख का 578 किलोग्राम डोडा के साथ दलभंगा से एक व्यक्ति गिरफ्तार, भेजा जेल



सरायकेला :- पुलिस अधीक्षक सरायकेला खरसावां के निर्देश पर जिले में अफ़ीम की अवैध खेती एवं विक्रय निषेध अभियान के तहत अवैध अफीम/पोस्ता का खेती करने वालों के विरुद्ध छापामारी एवं पोस्ता पौधा का विनष्टीकरण अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस के जागरूकता अभियान के बावजूद कुछ लोग अब भी अफीम की खेती कर रहे हैं. इसी क्रम में कल वरीय पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि कुचाई थाना के दलभंगा ओपी अंतर्गत तरंबा गांव में भारी मात्रा में पिछले वर्ष का डोडा का भंडार प्रधान मुंडा के घर में रखा हुआ है. इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक करवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला समीर सवैया के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन कर प्रधान मुंडा के घर में छापामारी ली गई. तलाशी लेने पर प्रधान मुंडा के घर में के घर से 22 बोरा में रखे करीब 578.090 किलोग्राम डोडा बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब 86.70 लाख रुपए आंका गया है. इस संबंध में कुचाई थाना में कांड संख्या 18/25 दर्ज करते हुए अभियुक्त प्रधान मुंडा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया गया है.


