संतोष थापा को ट्रांजिट रिमार्ट पर लेने के बाद भेजा गया जेल

0
Advertisements

आदित्यपुर :-  दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार आदित्यपुर का अपराधी संतोष थापा को ट्रांजिट रिमांड पर लेने के बाद अवधि पूरी होने के बाद आज उसे जेल भेज दिया गया है. यह जानकारी एसपी मुकेश लुणायत ने प्रेसवार्ता में पत्रकारों को दी. इस दौरान आदित्यपुर के नए थाना प्रभारी राजीव कुमार भी मौजूद थे. इसके पहले संतोष थापा का लोगों में दहशत कम करने के लिए सड़क पर घुमाया भी गया. एसपी ने कहा कि हर हाल में अपराध रोकने की कवायद की जा रही है. इसके लिए बीट पुलिसिंग और एक्शन प्लान बनाकर काम किया जा रहा है.

Advertisements

संतोष थापा कई मामले का आरोपी भी रह चुका है. उसपर 22 फरवरी 2022 को बड़ा गम्हरिया में स्क्रैप व्यापारी संजय उर्फ चमटू की गोली मारकर हत्या, 24 मार्च 2022 को देवव्रत गोस्वामी उर्फ देबू दास की हत्या गोली मारकर हत्या करने का आरोप है. सतबहनी में 2 मई 2022 को हुई कार्तिक गोप की हत्या और 7 जून 2022 को सतबहनी दुर्गा पूजा मैदान में ट्रिपल मर्डर आशीष गोराई, सुबीर चटर्जी और राजू गोराई की हत्या में नामजद आरोपी है.

See also  हेमंत के मुख्यमंत्री बनने पर न्यायालय परिसर में बंटे लड्डू

Thanks for your Feedback!