संस्कृति सोशल वेल्फेयर फाऊंडेशन ने बाल दिवस के उपलक्ष पर शिक्षा पदाधिकारी निर्मल बेरियल के हाथो बच्चों को बाटी सर्टिफिकेट

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-जमशेदपुर के पोटका थाना अंतर्गत पोटका मध्य विद्यालय गीतीलता पर संस्कृति सोशल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा 14 नवंबर बाल दिवस के उपलक्ष पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती निर्मल बेरियल एवं संस्कृति सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष मुनमुन चक्रवर्ती. जहां छोटे-छोटे बच्चों ने मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया. जहाँ शिक्षा पदाधिकारी ने छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ाई में पहला दूसरा स्थान पर आने वाले को सर्टिफिकेट एवं मैडल देकर सम्मानित किया. वही बच्चों ने संस्कृति कार्यक्रम नाच गान करके अतिथियों का मन मोह लिया. वही मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि बाल दिवस के उपलक्ष में यही कामना करता हूं कि बच्चे देश की भविष्य है जिस तरह से देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू देश का नाम रोशन किए थे उसी तरह मैं चाहती हूं कि पढ़ लिख कर यह बच्चे देश का गौरव और शान बने.

Advertisements
Advertisements

मौके पर उपस्थित संस्था के सुष्मिता सरकार, रूपा सरकार, सोमा चटर्जी, बेबी, स्कूल प्रबंधक श्रीमती शोभा लकड़ा, मुखिया तेतला पंचायात अमृत माझी,जय कृष्णा झा, श्यामल कुमार मंडल, प्रकाश चंद्र प्रधान, विष्णु पदभाकत , मुक्ति केरकेट्टा, निर्मला सरदार, अनीता सरदार समेत स्थानीय लोग रहे मौजूद.

See also  वोट की राजनीति कर रही है झामुमो-कांग्रेस- पीएम मोदी

Thanks for your Feedback!

You may have missed