जुगसलाई में डॉ संजय गिरी के नेतृत्व में किया गया सैनीटाईजेसन
Advertisements
जमशेदपुर :- शहर की सामाजिक संस्था सम्पूर्ण मानवता कल्याण संघ के द्वारा कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए जुगसलाई में घोडा चौक से लेकर गौसाला के तरफ आवासीय क्षेत्र को भी सैनीटाईज करवाया गया .सैनीटाईजेसन का काम संस्था के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान संस्था के महासचिव अभिषेक गौतम , रवि शंकर तिवारी , बिजेंद्र और ओम प्रकाश पाठक , सतीश सिंह , डी डी त्रिपाठी , डॉ अशोक श्रीवास्तव , राजवीर , राजेश और बलराज सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा .
Advertisements