राष्ट्रपति शिक्षक सम्मान से सम्मानित संध्या प्रधान को विद्यालय परिवार की ओर से किया गया सम्मानित …

0
Advertisements

आदित्यपुर :- उत्क्रमित उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी आदित्यपुर के पूर्व प्राचार्य राष्ट्रपति शिक्षक सम्मान से सम्मानित श्रीमती संध्या प्रधान को आज विद्यालय परिवार की तरफ से सम्मान सह शुभेच्छा समारोह में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सभी सम्मानित अतिथि मुख्य अतिथि विद्यार्थी अभिभावक सरस्वती वाहिनी विद्यालय प्रबंधन समिति शिक्षक शिक्षिकाएं , पूर्व विद्यार्थी,वर्तमान प्राचार्य के द्वारा संध्या प्रधान जी को शुभेच्छा एवं उपहार से सम्मानित किया गया ।श्रीमती संध्या प्रधान ने कहा वह विद्यालय को छोड़कर फिलहाल कहीं नहीं जा रही है विद्यालय का विकास एवं आवश्यकता में हमेशा साथ खड़े रहेगी ।न्यू कॉलोनी विद्यालय एवं ओड़िया मध्यविद्यालय उनके लिए पावन भूमि है ।इसमें अपने योगदान देती रहेगी आने वाले दिनों में वह असमर्थ विद्यार्थियों के लिए कोचिंग सेंटर महिलाओं के लिए सशक्तिकरण जैसा कार्य में जुड़े रहेगी एवं शिक्षा के यह क्रम को टूटने ही नहीं देगी ।इसी क्रम में मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्रीमती सुब्रता महतो ने कहा ऐसी शिक्षिका को विदाई देना संभव नहीं है जो शिक्षा के लिए समर्पित है ।नगर निगम के उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने उन्हें समाज की सभी क्षेत्र में योगदान देने की बात कही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्रीमती सुब्रता महत्व विशिष्ट अतिथि नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह सुभाष मंच के अध्यक्ष पीके नंदी पार्षद डॉ नथुनी सिंह सेल्यूट तिरंगा के पीएन झा राकेश कुमार , डॉक्टर पीएम मोदी , को शेखर जी ,प्रमोद गुप्ता इनरव्हील जस्ट के प्रेसिडेंट निशा गढ़िया, सीआरपी सुजाता निशा, सुचिंदर सिंह विद्यालय के वर्तमान प्राचार्य श्री भबतारण, शिक्षक विजय झा जगन्नाथ महतो, गीता कुमारी, गीता राय, अनीमा ,रंजना, उषा, पूनम, रजनी , पूजा ,अमिता, रंजीता, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पुरण ,उपाध्यक्ष भवानी मुंडा, पर्वती ,भारती , बहा, पूर्व विद्यार्थी गणेश ,बादल पूरे विद्यालय परिवार के 800 विद्यार्थी उपस्थित थे।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed