सम्पूर्ण मानवता कल्याण संघ महिलायो को देगा सैनिटेरी पैड , बालिका दिवस के मौका पर डॉ दीपा पटनायक ने किया ऐलान , बहरागोड़ा और चाकुलिया में लगेगा पैडबैंक
जमशेदपुर :- बालिका दिवस पर सामाजिक संस्था सम्पूर्ण मानवता कल्याण संघ के द्वारा जमशेदपुर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में महिलायो एवं लड़कियों के लिए पैडबैंक बनाने का निर्णय लिया गया । जहाँ से वैसी महिलायें जिन्हे इसकी आवश्यकता हो वें पैड निःशुल्क रूप से ले सकती है । यह जानकारी संस्था की कोषाध्यक्ष डॉ दीपा पटनायक ने दिया । इस दौरान दीपा पटनायक ने जमशेदपुर के लड़कियों के बीच भी सैनिटरी पैड का वितरण किया गया । डॉ दीपा पटनायक ने कहा कि आज भी ऐसी बहुत सारी महिलायें है जिन्हे जागरूक होने की जरूरत है संस्था का लक्ष्य है कि समाज के अंतिम महिला तक भी इसकी सुविधा पहुंचाई जा सके । ज्ञात हो कि यह सुविधा जमशेदपुर में केयर एण्ड क्योर डायगनोस्टीक सेंटर एवं ग्रामीण क्षेत्र में बहरागोंडा एवं चाकुलिया में शुरू की जाएगी । इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष डॉ दीपा पटनायक , संस्था के महासचिव अभिषेक गौतम , खुशबू कुमारी , जयश्री कुमारी , लक्ष्मी कुमारी , प्रियंका कुमारी समेत अन्य उपस्थित रहें ।